कुल्लू पुलिस ने नष्ट किए अफीम के 1 लाख पौधे

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 05:33 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर अरोरा) : जिला कुल्लू पुलिस ने नशे की खेती पर नजर रखने के लिए एक टीम का गठन किया है। लॉकडाउन के दौरान भी पुलिस की टीम ने जिला कुल्लू के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान टीम ने पाया कि ऊंचाई वाले इलाकों में नशा तस्करों द्वारा अफीम की खेती की गई है। जिसके चलते पुलिस ने अफीम को नष्ट करने का अभियान भी शुरू किया। कुल्लू पुलिस ने मनाली बंजार व आनी के विभिन्न क्षेत्रों में अफीम के 100000 पौधों को नष्ट किया है। वहीं 35 मामले दर्ज किए गए हैं जिस पर 23 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

हालांकि पुलिस लगातार नशे की तस्करी पर कार्रवाई अमल में ला रही है लेकिन उसके बावजूद भी नशा तस्करों के हौसले बुलंद है। नशा तस्कर वन भूमि के साथ लगती भूमियों पर अफीम की खेती कर रहे हैं लेकिन कुल्लू पुलिस की कार्यवाही भी लगातार उन पर भारी पड़ती जा रही है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान एक लाख अफीम के पौधों को नष्ट किया है। वही पुलिस की मुहिम लगातार जारी है ताकि जिला कुल्लू से नशे की खेती को नष्ट किया जा सके। बीते दिनों पुलिस की टीम ने पतलीकूहल इलाके में 27000 अफीम के पौधों को नष्ट किया था वही बंजार व आनी में भी अफीम की खेती को बड़ी मात्रा में नष्ट किया गया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News