Kullu: न्यूजीलैंड का पैराग्लाइडर पायलट चौपर की मदद से किया रैस्क्यू
punjabkesari.in Friday, Oct 25, 2024 - 05:21 PM (IST)
कुल्लू (दिलीप): जिले की पीर पंजाल पहाड़ियों में फंसे विदेशी पैराग्लाइडर पायलटों के लिए रैस्क्यू ऑप्रेशन जारी है। इनमें से एक पायलट को रैस्क्यू कर लिया है और दो को ढूंढने के प्रयास जारी हैं। अटल बिहारी पर्वतारोहण संस्थान की 10 सदस्यीय टीम ने चौपर की मदद से पीर पंजाल की पहाड़ियाें से 15000 फुट की ऊंचाई से न्यूजीलैंड के विदेशी पैराग्लाइडर पायलट माइकल को सुरक्षित रैस्क्यू कर भुंतर एयरपोर्ट पहुंचाया, जहां से 108 एम्बुलैंस द्वारा माइकल को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया। क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में डॉक्टर द्वारा माइकल का इलाज किया गया।
न्यूजीलैंड के विदेशी पैराग्लाइडर पायलट माइकल ने कहा कि इंडियन अरोविक क्लब द्वारा पैराग्लाइडिंग करवाई जा रही थी और इस दौरान हवा के तेज बहाव के कारण वह अनियंत्रित होकर 4800 मीटर की ऊंचाई पर फंस गया था और पूरी रात बर्फ के बीच गुफा में गुजारी। उन्होंने कहा कि ऑर्गेनाइजर और प्रशासन द्वारा समय पर हैलीकॉप्टर से रैस्क्यू किया गया। माइकल ने कहा कि पीठ में चोट आने के कारण वह इलाज के लिए अस्पताल आया है।