अफीम के साथ किन्नौर का व्यक्ति गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2020 - 09:04 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): जिला कुल्लू के उपमंडल आनी में शमशर के पास पुलिस ने एक व्यक्ति को अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस दौरान व्यक्ति से 62 ग्राम अफीम बरामद की है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम ने शमशर के पास जब एक व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 62 ग्राम अफीम बरामद की है। उक्त व्यक्ति की पहचान हेम सिंह उर्फ हेमंत नेगी पुत्र अमृत लाल मूरिंग जिला किन्नौर के रूप में हुई है जो वर्तमान में उपलमंडल आनी की कोहिला पंचायत के गांव पाली में रहता था। पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अफीम को अपने कब्जे में ले लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Related News