मनाली-लेह नैशनल हाईवे पर 31 जुलाई तक 4 घंटे बंद रहेगी वाहनों की आवाजाही : डीसी
punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2024 - 11:03 PM (IST)
कुल्लू (दिलीप): मनाली-लेह नैशनल हाईवे पर पलचान से अटल टनल रोहतांग सड़क 31 जुलाई तक सुबह 11 बजे से लेकर 3 बजे तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगी। डीसी कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने आम जनता की सुरक्षा और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 115 के तहत आदेश जारी किए हैं। मुख्य अभियंता योजक ने सड़क बहाली कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए सड़क को अस्थायी रूप से बंद करने का आग्रह किया था। आपातकालीन स्थिति में वाहनों को छोड़कर 28 से 31 जुलाई तक सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक पलचान से अटल टनल रोड तक सभी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित है। प्रतिबंध के दौरान वाहनों की आवाजाही को रोहतांग दर्रा मार्ग से डायवर्ट किया गया है। इस दौरान पर्याप्त पुलिस कर्मियों की तैनाती के माध्यम से यातायात आंदोलन को उचित रूप से नियंत्रित किया जाएगा।
25 जुलाई की सुबह सोलंग घाटी में बादल फटने से अटल सुरंग की ओर जाने वाली सड़क 4.2 किलोमीटर और पलचान ब्रिज बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। जहां पर डबल वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क यातायात को दुरुस्त करने के लिए बीआरओ की मशीनरी कार्य कर रही है। डीसी ने कहा कि 25 जुलाई को मनाली नैशनल हाईवे में अंजनी महादेव की पहाड़ियों में बादल फटने के बाद पलचान के पास सड़क क्षतिग्रस्त हुई थी। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही वहां पर कालोनी की तरफ पानी आ रहा था, ऐसे में बीआरओ की तरफ से इस सड़क में कार्य करने के लिए अस्थायी तौर पर बंद रखने की मांग की गई थी। इस पर पलचान से अटल टनल रोहतांग 31 जुलाई तक सुबह 11 से लेकर 3 बजे तक आवाजाही को बंद किया गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान वाहनों की आवाजाही रोहतांग दर्रे से होकर रहेगी।
दूसरी ओर ब्यास नदी भी उफान पर है। अंजनी महादेव नदी में पानी सामान्य है, जबकि ब्यास कुंड की ओर से आने वाली सोलंग नदी में पानी बढ़ गया है। पानी बढ़ने से लोसर सोलंग में बसे लोग रात को सो नहीं पाए हैं। दूसरी ओर जिला प्रशासन कुल्लू ने अंजनी महादेव नाले में आई बाढ़ से सड़क पर आए मलबे को देखते हुए अधिसूचना जारी कर दी है। एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा का कहन है कि रात भर बारिश होने से ब्यास नदी में पानी बढ़ गया है। प्रशासन सतर्क है और हालात पर नजर रखे हुए है। नदी किनारे रह रहे लोगों को भी सतर्क रहने को कहा गया है। 31 जुलाई तक पलचान पुल के पास सड़क मरम्मत के चलते सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक मार्ग बंद रहेगा। लोग समय को ध्यान में रखकर सफर करें।