Kullu: विवाहिता ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2024 - 11:51 AM (IST)
कुल्लू, (शम्भू): जिया इलाके में एक विवाहिता ने खुमानी के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है तथा शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस के अनुसार जिया इलाके में महिला द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या किए जाने की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर गई।
पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों के भी बयान दर्ज किए, जिसमें पाया कि यह मामला आत्महत्या का ही है। घटना के पीछे रहा पूरा सच छानबीन के बाद सामने आएगा।
मृतक महिला की पहचान गंगा (20) पत्नी सुरेंद्र निवासी जिया जिला कुल्लू के रूप में हुई है। एस.पी. डा. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने घटना की पुष्टि की है।