Kullu: लगघाटी के अंतिम गांव तीउन में 4 मकान राख, 80 लाख की संपत्ति स्वाह

punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2024 - 09:55 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): जिला कुल्लू के मानगढ़ पंचायत के अंतिम गांव तीउन में शनिवार को आग लगने से 4 मकान राख हो गए। इस घटना में लगभग 80 लाख रुपए की संपत्ति राख हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम फौरी राहत के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार मानगढ़ पंचायत के अंतिम गांव तीउन में 4 लोगों के घरों में शनिवार शाम करीब 4 बजे आग लग गई। सड़क मार्ग से 2 किलोमीटर दूरी होने के कारण दमकल विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंच पाई, जिस कारण से अढ़ाई मंजिला 4 मकान जलकर राख हो गए।

स्थानीय कैप्टन तारा चंद ठाकुर, राम लाल दौलत व मोहर सिंह ने बताया कि इस घटना में 4 मकान जलकर राख हुए हैं, जिसमें लगभग 70-80 लाख रुपए की संपत्ति का नुक्सान हुआ है। इस घटना में शिव राम पुत्र सिंगु राम, पार्वती देवी पत्नी स्व. ढोला राम, फूली राम पुत्र लुहारू राम और लुहारू राम के मकान जलकर राख हुए हैं। आग की इस घटना में प्रभावितों का सारा सामान जलकर राख हो गया है। उन्होंने कहा कि आग की घटना के बारे में दमकल विभाग को भी सूचना दी गई लेकिन गांव तक सड़क नहीं होने के कारण दमकल विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंच पाई, जिससे प्रभावित परिवारों की संपत्ति जलकर राख हो गई।

उधर, एसडीएम विकास शुक्ला ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के उपरांत प्रशासन की टीम में शामिल कानूनगो और तहसीलदार को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। प्रशासन की ओर से प्रभावितों को सहायता राशि और फौरी राहत भी भेजी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News