इस अस्पताल के डा. अभिषेक बधान ने महिला का हिप बदलकर रचा इतिहास

punjabkesari.in Monday, Nov 22, 2021 - 09:00 PM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो): कुल्लू व लाहौल-स्पीति जिलों के लोगों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है कि क्षेत्रीय अस्पताल में अब हिप रिप्लेसमैंट की सफल सर्जरी संभव है। ऐसा ही कारनामा अस्पताल के सर्जन डा. अभिषेक बधान ने कर दिखाया है। उन्होंने पिछले 3 वर्षों से बिस्तर पर पड़ी नयना का पूरा बायां हिप बदलकर एक सफल सर्जरी को अंजाम दिया है। क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. नरेश ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कुल्लू जिले के कालंग गांव की नयना के हिप में 16 साल पहले गिरने के कारण गहरी चोट आई थी। वह पिछले 3 वर्षों से पूरी तरह से बिस्तर पर पड़ी थी और ठीक होने की आस छोड़ दी थी।

अत्यधिक पीड़ा के चलते वह बीते अगस्त माह में कुल्लू अस्पताल आई और यहां दाखिल हो गई। डा. नरेश ने बताया कि शल्य चिकित्सक डा. अभिषेक बधान ने उनकी पूरी हिस्ट्री रिकार्ड करके हिप रिप्लेसमैंट का निर्णय लिया है। उन्होंने अपनी काबिलियत का परिचय देते हुए महिला के बाईं ओर का पूरा हिप बदलने का सफल आप्रेशन किया और महिला को कुछ हफ्ते आराम करने की सलाह दी। आप्रेशन पूरी तरह से सफल रहा और अब महिला बिल्कुल स्वस्थ है और चलने-फिरने में कोई दिक्कत नहीं है। वह पहले की तरह ही सामान्य ढंग से अपना जीवन व्यतीत करने योग्य हो चुकी है। उन्होंने बताया कि महिला का हिमकेयर कार्ड बना है, जिसके कारण उसका पूरा उपचार व ऑप्रेशन नि:शुल्क किया गया, कोई भी खर्च नहीं आया।

डा. नरेश बताते हैं कि इस तरह का बड़ा और दुर्लभ ऑप्रेशन देश के बड़े चिकित्सा संस्थानों में ही किया जाता है लेकिन कुल्लू अस्पताल में इस प्रकार का सफल आप्रेशन लोगों के लिए खुशी भरी खबर है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के ऑप्रेशन अस्पताल में भविष्य में भी किए जाएंगे। उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुशील चंद्र सहित अस्पताल के समस्त चिकित्सकों ने डा. बधान को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News