कुरियर से चरस तस्करी मामले में सरगना देहरादून से गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, May 09, 2022 - 10:55 PM (IST)

कुल्लू, (ब्यूरो): पुलिस ने कुरियर से चरस की तस्करी मामले में सरगना को देहरादून से गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस पकड़ कर कुल्लू लाई है। इसे पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से इसे 14 मई तक पुलिस रिमांड में रखने के आदेश हुए हैं। पुलिस के अनुसार कुरियर द्वारा चरस की डिलीवरी के मुकद्दमे में थाना सदर पुलिस द्वारा सरकाघाट निवासी आरोपी दीपक को काबू किया गया था, जिसके पास से चरस भी बरामद की गई थी। आरोपी को गिरफ्तार करके उससे गहनता से पूछताछ की गई। कुरियर पार्सलों को भिजवाने वाले मुख्य आरोपी की लोकेशन देहरादून की आ रही थी, जिस पर विशेष टीम का गठन करके उसको काबू करके कुल्लू लाया गया। इस मुख्य आरोपी की पहचान अभिषेक पुत्र रविंद्र नाथ निवासी पुखराया जिला कानपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। एस.एस.पी. गुरदेव शर्मा ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और इस बात का पता लगाया जाएगा कि इस काले कारोबार में उसके साथ और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

उल्लू के गुणों से प्रसन्न होकर Maa Laxmi ने बनाया था उसे अपना वाहन! जानिए पौराणिक कथा

शुक्रवार की रात चुपचाप करें ये उपाय, कर्ज के बोझ से जल्द मिलेगी मुक्ति

दरिद्रता दूर करेगा श्रीयंत्र का ये उपाय, प्रसन्न होकर कृपा बरसाएंगी मां लक्ष्मी

शिमला शहर के इन क्षेत्रों में 9 जून को बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति