42 किलो चरस का खरीददार हरियाणा से गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2020 - 06:11 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): बंजार के फागू पुल के पास एक ट्रक में पकड़ी गई 42.05 किलोग्राम चरस की खेप के खरीददार को पुलिस ने हरियाणा प्रांत के सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया है। इस आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पीपीई किट पहनाकर पेश किया गया, जहां से इसे 5 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश हुए हैं। पुलिस ने इस आरोपी को संस्थागत क्वारंटाइन पर रखा हुआ है और इसके सैंपल भी लिफ्ट कर दिए गए हैं। सैंपल की रिपोर्ट का पुलिस को इंतजार है। पुलिस ने इस प्रकरण में सबसे पहले ट्रक चालक मंडी के रिवालसर निवासी लीलाधर को दबोचा। ट्रक में चरस को छिपाने के लिए एक खास चैंबर बनाया हुआ था, जिसमें यह चरस रखी हुई थी, उसके बाद पुलिस ने ट्रक के चालक ठाकुर दास को मंडी बल्ह से दबोचा था। ठाकुर दास की गिरफ्तारी के बाद बंजार इलाके से ही पंचायत प्रधान के पति मदन की गिरफ्तारी हुई।

रिमांड में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी
रिमांड पर चल रहे मदन और ठाकुर दास ने पुलिस पूछताछ में कुछ खास नहीं उगला। जब पुलिस का डंडा घूमा तो आरोपियों ने सच उगल दिया। पूछताछ में चरस की इस खेप के खरीददार हरियाणा के सोनीपत निवासी कुलदीप का नाम सामने आते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया और उसे गिरफ्तार करके कुल्लू लाया गया है। अब रिमांड में लेकर पुलिस ने इससे पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस गोरखधंधे में अभी कई और बातें सामने आने की उम्मीद है। एसपी गौरव सिंह ने हरियाणा से आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपी अब पुलिस रिमांड पर है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News