कुल्लू: बंजार में 120 सुरक्षा गार्ड की भर्ती 15 जून को

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2024 - 06:43 PM (IST)

कुल्लू: मैसर्ज एसआईएस सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड आरटीए बिलासपुर द्वारा पुरुष उम्मीदवारों के लिए सुरक्षा गार्ड के कुल 120 रिक्त पदों की भर्ती की मांग इस कार्यालय को अधिसूचित की गई है। उक्त भर्ती हेतु कैंपस साक्षात्कार जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू और उप रोजगार कार्यालय बंजार में आयोजित करवाए जाएंगे। रिक्तियों के लिए आवश्यक योग्यता दसवीं पास, कद ऊंचाई 168 सेमी और उससे अधिक तथा आयु 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वेतनमान  17,500 से 19,500 रुपए मासिक होगा तथा नौकरी का कार्यस्थल हिप्र और चंडीगढ़ है। योग्य पुरुष उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित दिनांक 14 जून, 2024 को सुबह 10:30 बजे जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू में और 15 जून, 2024 को सुबह 10:30 बजे उप रोजगार कार्यालय बंजार में पहुंच कर कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News