कोटखाई केस में आरोपी के मर्डर के बाद बवाल, पथराव- हवाई फायरिंग और फूंक डाला थाना

punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2017 - 04:24 PM (IST)

शिमला: एक तरफ जहां कोटखाई थाने में हुए मर्डर से पुलिस के हाथ-पांव फूले हुए थे वहीं दूसरी तरफ लोगों का गुस्सा भड़क गया। बड़ी तादाद में लोग कोटखाई थाने के बाहर जमा हो गए और नारेबाजी करने लगे। इसके बाद लोगों का गुस्सा बढ़ता गया और कुछ ही देर में पत्थरबाजी शुरू हो गई। लोगों ने न सिर्फ थाने की इमारत पर पत्थर मारे बल्कि पुलिस कर्मियों को भी निशाना बनाया। पथराव में दो पुलिस कर्मियों को चोटें आई हैं। बताया यह भी जा रहा है कि भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने तीन राउंड फायर भी कर डाले। इसके बाद तितर-बितर हुए लोग एक बार फिर प्रदर्शन करने लगे। इसके बाद इक्ट्ठा हुए लोगों ने कोटखाई थाने में आग लगा दी। 
PunjabKesari
PunjabKesari

ठियोग थाने पर भी पथराव
कोटखाई का गुस्सा ठियोग तक पहुंच गया है। यहां भी कोटखाई केस के आरोपी के मर्डर के बाद लोग बड़ी तादाद में इकट्ठा हो गए। लोगों ने पहले यहां पर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की फिर थाने पर पत्थराव कर दिया। ठियोग में भी तनाव के हालात बने हुए हैं। इसके अलावा फागू में भी लोगों ने चक्का जाम कर दिया है।
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News