सफाई कर्मचारियों को दी सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट की जानकारी
punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 04:15 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर) : नगर परिषद हमीरपुर के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शहरी विकास विभाग की ओर से सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट के एक्सपर्ट ईला जोसेफ व आईसी के एक्सपर्ट टीएच अंसारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक के दौरान सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट के एक्सपर्ट व आईसी के एक्सपर्ट द्वारा सफाई कर्मचारियों व सेल्फ हैल्प ग्रुप की महिलाओं को गाइडलाइनस के अनुसार आईसी की जानकारी दी गई।
वहीं शिमला से आए आईसी के एक्सपर्ट टीएच अंसारी ने बताया कि आईसी का पहला मुख्य उदेश्य है सेग्रीगेशन ठीक तरीके से हो। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर किस प्रकार कूडे को इक्टठा किया जा रहा है उसके लेकर आ रही परेशानियों का हल किया जा रहा है। नगर परिषद् हमीरपुर के ईओ केएल ठाकुर ने बताया कि नगर परिषद की बैठक में शहरी विकास विभाग की ओर से सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट के एक्सपर्ट ईला जोसेफ व आईसी के एक्सपर्ट टीएच अंसारी ने हिस्सा लिया व सफाई कर्मचारियों को आ रही विभिन्न प्रकार की परेशानियों का निवारण किया। उन्होंने कहा कि बैठक में 4 ग्रुप बनाए गए है जो घर घर जाकर लोगों को गीला और सूखा कूडा अलग अलग करने के बाद ही सफाई कर्मचारियों को दें जागरूक किया जा रहा है। ईओ केएल ठाकुर ने बताया कि नगर परिषद् द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को 75 रूपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदा जा रहा है। उन्होंने बताया कि वे इससे पहले 328 किग्रा प्लास्टिक खरीद चुके हैं जिन्हे वे 75 रूपये प्रति किलो के हिसाब से भुगतान करेंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
पिस्टल के साथ युवक का फोटो हो रहा वायरल, पुलिस बोली- कर रहे जांच....अवैध हथियार हुआ तो होगी कार्रवाई

Recommended News

स्नातकोत्तर, स्नाकोत्तर डिप्लोमा और सर्टीफिकेट कोर्स में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू

Noida Crime: युवती की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, झूठी शान के लिए भाईयों ने की थी बहन की गला दबाकर हत्या

Chambal Sanctuary: वीरपुर के बाद रघुनाथपुर और मानपुर क्षेत्र में प्रशासन ने रास्तों के बीच में खुदवाए गड्ढे

प्रदेश में 58 कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव 193 केस