जानिए माता श्री नैना देवी मन्दिर के प्राचीन पवित्र कपाली कुंड सरोवर का इतिहास और चमत्कार

punjabkesari.in Thursday, Aug 27, 2020 - 01:20 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : हिमाचल प्रदेश का विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर के समीप प्राचीन कपाली कुंड सरोवर है, यह श्रद्धालुओं की अपार श्रद्धा का केंद्र है। वहीं पर मंदिर न्यास इस प्राचीन सरोवर के जीर्णोद्धार पर 24 लाख रुपए खर्च कर चुका है अभी कार्य प्रगति पर है। लेकिन स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं की मांग है कि इस प्राचीन कपाली कुंड को माताजी चामुंडा मंदिर की तरह इसका जीर्णोद्धार किया जाए। उसी प्रकार इस प्राचीन तालाब के समीप म्यूजिकल फाउंटेन के अलावा माता दुर्गा की मूर्तियां लगाई जाए ताकि श्रद्धालु इसके आसपास प्राकृतिक सौंदर्य का भी लुफ्त उठा सकें। 

हालांकि विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में जिलाधीश बिलासपुर राजेश्वर गोयल और मंदिर न्यास के अध्यक्ष सुभाष गौतम के नेतृत्व में श्री नैना देवी में धार्मिक पर्यटन को बढ़ाने के लिए कई तरह की योजनाएं शुरू की गई है। स्थानीय लोगों को आस है कि इस कपाली कुंड का सौंदर्यीकरण इस प्रकार से होगा कि श्रद्धालू और पर्यटक इसका मनमोहक नजारा देखते ही रह जाए। यह प्राचीन कपाली कुंड सरोवर हमारी प्राचीन संस्कृति का धरोहर है। कहते हैं कि महिषासुर मर्दिनी माता श्री नैना देवी जी जब महिषासुर का वध किया था तो उसके सिर को काट कर कपाल ब्रह्मा को देकर इसके पानी कुंड की स्थापना करवाई थी।कहते हैं कि इस कुंड में स्नान करने से श्रद्धालुओं के दुख, रोग, कष्ट, जादू टोने से मुक्ति मिल जाती है। आज भी काफी संख्या में श्रद्धालु इस कुंड में स्नान करते हैं, लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते मंदिर बंद होने के कारण यहां पर श्रद्धालु नहीं है। लेकिन इस बार मन्दिर बन्द होने के कारण श्रावण महीने में नटखट बंदरों ने खूब स्नान किया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Related News