जानिए शिक्षा बोर्ड में नई संबद्धता प्राप्त करने के लिए कितने निजी शिक्षण संस्थानों ने किया आवेदन

punjabkesari.in Thursday, Nov 19, 2020 - 10:49 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को नई संबद्धता प्राप्त करने के लिए लगभग 50 स्कूलों ने आवेदन किया है। इसके अलावा नवीनीकरण संबद्धता के लिए 1009 व कक्षा स्तरोन्नत संबद्धता के लिए 38 आवेदन प्राप्त हुए हैं। स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा गठित टीमों द्वारा उक्त स्कूलों का निरीक्षण करवाया जाएगा। निरीक्षण के उपरांत ही बनने वाली रिपोर्ट के आधार पर ही बोर्ड द्वारा संबद्धता संबंधी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। जानकारी के मुताबिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षा नवीं से 12वीं की नवीनीकरण संबद्धता, कक्षा स्तरोन्नत एवं नई संबद्धता प्राप्त करने के लिए निजी शिक्षण से आवेदन मांगे गए थे। बोर्ड ने निजी शिक्षण संस्थानों को अपने संबद्धता आवेदन बोर्ड कार्यालय में जमा करवाने की तिथि 31 अक्तूबर निर्धारित की थी। स्कूल शिक्षा बोर्ड आवेदनकर्ता स्कूलों के निरीक्षण के लिए टीमों का गठन करेगा जिसके उपरांत निरीक्षण संबंधी प्रक्रिया जल्द शुरु होगी। इसके अलावा संस्थानों को प्राप्त आवेदनों/निरीक्षण पर पाई गई कमियों को बोर्ड कार्यालय द्वारा संस्थानों को 15 दिसम्बर तक सूचित करना प्रस्तावित है।

30 दिसम्बर 2020 तक उक्त संस्थानों द्वारा कर्मियों को पूर्ण किया जाएगा। 31 जनवरी 2021 तक बोर्ड कार्यालय द्वारा संस्थानों के आवेदनों पर लिए गए निर्णय बारे सूचित किया जाएगा। संबद्धता प्राप्ति से पूर्व कोई भी निजी शिक्षण संस्थान अपने स्कूल में किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश नहीं देगा, अन्यथा छात्रों को होने वाली हानि और उसकी भरपाई का वह स्वयं उत्तदायी होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News