किन्नौर के पांगी गांव में लगी भीषण अाग, 15 कमरों का मकान जलकर राख

punjabkesari.in Sunday, May 20, 2018 - 10:42 AM (IST)

रामपुर (विशेषर नेगी): किन्नौर जिला के पांगी गांव में भीषण अग्निकांड हो गया। इस आगजनी से करोड़ों के नुकसान होने की सूचना है। घटना में दर्जन से अधिक लोग बेघर हुए हैं। जानकारी के अनुसार आग रात करीब 12 बजे लगी। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग लगते ही जिला मुख्यालय स्थित फायर ब्रिगेड को लोगों ने सूचित करने का प्रयास किया, लेकिन अग्निशमन केंद्र का फोन नम्बर खराब होने के कारण तुरन्त सम्पर्क नहीं हो सका। उसके बाद लोगों ने पिओ बाजार में परिचितों को फोन कर किसी व्यक्ति को सूचना देने के लिए भेजा, तब तक काफी देर हो चुकी थी।
PunjabKesari

इस घटना में नेत्र सिंह, हेम चंद, कृष्ण भगत भंडारी व परवीन कुमार आदि के घर पूरी तरह जल गए। आग से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। आग को स्थानीय लोग और आईटीबीपी ने काफी मशक्कत के बाद काबू किया। तब तक फायर ब्रिगेड भी पहुंच चुकी थी। नेत्र सिंह ने बताया उन के 15 कमरों का मकान पूरी तरह जल गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम कल्पा अवनिद्र सिंह राहत कार्यो के लिए मौके पर पहुंचे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News