Solan: सोलन में महिला के साथ 15 लाख की धोखाधड़ी

punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 11:06 PM (IST)

सोलन  (अमित): सोलन पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर युवक के खिलाफ करीब 15 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। एसपी गौरव सिंह ने यह बताया कि एक महिला निवासी बाईपास रोड कथेड़, सोलन ने शिकायत पत्र प्रेषित किया कि इनके मकान की धरातल मंजिल में एक रैस्टोरैंट है। जून 2022 में विकास शर्मा जो गुजरात का रहने वाला था, काम पर रखा था, ने इसे विश्वास दिलाकर इसको पैसे इन्वैस्ट करने के लिए कहा।

उसने एक मोबाइल दिया था, जिसमें 2 सिमें थी, जिसमें से एक रैस्टोरैंट के नाम तो दूसरी सिम इसके नाम से थी तथा विकास ही इन्हें ऑप्रेट करता था। उसने जबरदस्ती कुछ ज्वैलरी मुथूट फाइनांस में जमा करवा दी। इसके बाद कुछ पैसे भी ट्रांसफर किए थे, ऐसे ही थोड़े-थोड़े करके उसने 15 लाख रुपए लगवा दिए तथा अब वह किसी को बिना कुछ बताए भाग गया है। इस मामले में पुलिस थाना सदर सोलन में अभियोग अधीन धारा 406, 420, 120 बी भारतीय न्याय संहिता में पंजीकृत किया गया है। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News