Shimla: आधी रात को दो मंजिला मकान जलकर हुआ राख

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 12:20 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर उपमंडल के अंतर्गत स्थित मांदली गांव में एक दर्दनाक घटना घटी, जब एक दो मंजिला मकान देर रात आग की चपेट में आकर जलकर राख हो गया। घटना रात करीब 1:00 बजे की है, जब अचानक मकान में आग लग गई। इस भयावह घटना के कारण गांव में हड़कंप मच गया और लोग आपस में घबराहट और अफरा-तफरी में इधर-उधर दौड़ने लगे।

हालांकि आग की भीषणता के कारण दो मंजिला मकान पूरी तरह से जल गया। लेकिन उनकी तत्परता से आसपास के अन्य घरों को बचा लिया गया। गांववासियों की मदद से किसी भी अन्य घर को आग से नुकसान नहीं हुआ। 

रामपुर थाना से प्राप्त सूचना के अनुसार आग मांदली गांव के रोशन लाल कायथ के पुराने घर में लगी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एएसआई के नेतृत्व में एक टीम को मौके पर भेजा। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और जरूरी कदम उठाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News