खड़ामुख-होली मार्ग पर फंसा ट्राला, 5 घंटे ठप्प रहा यातायात
punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2022 - 06:09 PM (IST)

भरमौर (उत्तम): खड़ामुख-होली मार्ग पर बुधवार को सामान से लदा एक ट्राला फंस गया। इससे मार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया। मार्ग पर फंसे ट्राले को लोक निर्माण विभाग व कंपनी की मशीनरी ने 5 घंटे की कड़ी मश्क्कत के बाद सड़क से हटाकर यातायात को बहाल किया। ट्राले में भारी भरकम सरिया व अन्य सामान लदा होने की वजह से उसे हटाने में परेशानी हुई। बुधवार सुबह जब यह ट्राला खड़ामुख से होली की तरफ सरिया लेकर जा रहा था तो खड़ामुख से कुछ दूर झिरड़ू मोड़ के पास ट्राला बीच सड़क मेंं फंस गया। ट्राले के पिछले टायर सड़क से नीचे उतर कर हवा में लटक गए जबकि ट्राला भी सड़क के नीचे की तरफ झुक गया। गनीमत यह रही कि ट्राला खाई में गिरने से बच गया।
ट्राला फंसने की वजह से उपरोक्त मार्ग पर यातायात व्यवस्था पूर्ण रूप से सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बाधित हो गई, जिसके कारण होली से चम्बा व चम्बा से आने वाले लोगों को अपने वाहनों के साथ घंटों इंतजार करना पड़ा। वहीं सरकारी व निजी बसें भी वहीं फंसी रहीं, जिससे सवारियों को मजबूरी में वाहनों की अदला-बदली करनी पड़ी। इस दौरान सुबह चम्बा से दूध, दही, ब्रैड, सब्जियों व अन्य राशन की गाड़ियों को भी मार्ग के बहाल होने का इंतजार करना पड़ा। उधर, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ गरोला जय चंद ने बताया कि खड़ामुख-होली मार्ग पर ट्राला फंसने से यातायात अवरुद्ध हुआ था। मार्ग को बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग व कंपनी की ओर से प्रयास के बाद मार्ग को दोपहर 12 बजे बहाल कर दिया गया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here