लाहौल-स्पीति में 2 दिन तक बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान : राहुल कुमार

punjabkesari.in Monday, Feb 19, 2024 - 07:08 PM (IST)

केलांग (ब्यूरो): डी.सी. राहुल कुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिला लाहौल-स्पीति में 2 दिन बर्फबारी की आशंका को देखते हुए उपमंडल केलांग तथा उदयपुर के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि जिला लाहौल-स्पीति में रविवार से लगातार बर्फबारी हो रही है, जिस कारण कई इलाकों में हिमखंड खिसकने का खतरा बना हुआ है। लिहाजा जिला प्रशासन ने जनहित में 20 तथा 21 फरवरी को सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि जिला लाहौल-स्पीति में अभी तक एक से 2 फुट तक बर्फ पड़ चुकी है तथा बर्फबारी लगातार जारी है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक यात्रा न करें। उन्होंने कहा कि घाटी में बिजली, पानी और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही सीमा सड़क संगठन के मेजर रवि शंकर ने बताया कि स्तिंगरी से तांदी जीरो प्वाइंट तक सड़क को बहाल कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News