अर्की : संघोई की कविता बनी नर्सिंग ऑफिसर, पीजीआई में देगी सेवाएं
punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2023 - 04:33 PM (IST)

अर्की (सुरेन्द्र): सोलन जिला के अर्की उपमंडल के तहत आती ग्राम पंचायत संघोई के गांव संघोई की कविता कौशल ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर पीजीआई चंडीगढ़ में बतौर नर्सिंग ऑफिसर ज्वाइन किया है। कविता ने बताया कि वह एक किसान परिवार से संबंध रखती हैं। उनके पिता नागेंद्र कौशल खेतीबाड़ी का कार्य करते हैं और माता गृहिणी हैं। कविता के अनुसार पिता ने उसे इच्छानुसार अपनी पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। उसका बचपन से ही सपना था कि वह बड़ी होकर चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य करेगी।
कविता की बड़ी बहन की शादी हो चुकी है जबकि 2 भाइयों में एक भाई हिमाचल पुलिस में है और दूसरे भाई ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से फाइन आर्ट्स में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। कविता का इस पात्रता में अखिल भारतीय स्तर पर 45वां रैंक है जबकि अपनी कैटेगरी में 5वां रैंक है। कविता ने अपनी 12वीं की परीक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी (अर्की) से उत्तीर्ण की। उसके उपरांत एंट्रैंस एग्जाम की कोचिंग ली और आईजीएमसी में रेडियोथैरेपी में ज्वाइन किया। इस दौरान उसका वहां नर्सिंग में सिलैक्शन हुआ था। इसी दौरान पीजीआई चंडीगढ़ में भी नर्सिंग में सिलैक्शन हो गया और वहीं से 4 वर्ष की अपनी नर्सिंग डिग्री प्राप्त की।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here