थ्रिलर व एक्शन से भरपूर क्रैकडाउन वेबसीरिज में आज से दिखेंगी कसौली की वादियां
punjabkesari.in Wednesday, Sep 23, 2020 - 01:31 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल) : बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक अपूर्वा लाखिया द्वारा निर्देशित थ्रिलर व एक्शन से भरपूर नई वेबसीरिज क्रैकडाउन आज से वूट सेलेक्ट पर प्रदर्शित होगी। अपूर्वा लाखिया इससे पहले एक अजनबी, जंजीर, शूटआउट एट लोखंडवाला, मिशन इस्तांबुल व हसीना पारकर जैसी दमदार व हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके है। क्रैकडाउन की शूटिंग कसौली की वादियों में हुई है। बीते वर्ष दिसंबर महीने में कसौली की विभिन्न लोकेशनों पर इसके सीन फिल्माए गए है। निर्देशक अपूर्वा लाखिया लॉरेंस स्कूल सनावर से पासआउट है।
इस वेबसीरिज में लॉरेंस स्कूल सनावर से पासआउट कई नामी अभिनेता भी इसमें मुख्य भूमिकाओं में है। पाइनग्रोव स्कूल व लॉरेंस स्कूल सनावर से पासआउट मशहूर अभिनेता इकबाल खान इसमें जोरावर के किरदार में है। इस वेबसीरिज में एक्टर साकिब सलीम, श्रिया पिलगांवकर, इकबाल खान, राजेश तेलांग, वलूशा डिसूजा, अंकुर भाटिया, तौकीर आलम खान, मुदासिर भट, एकावली खन्ना, बिक्रमजीत कंवरपाल, विपिन भारद्वाज, प्रताप सिंह बाजवा, तान्या देसाई जैसे कई मशहूर कलाकार इसमें अभिनय करते नजर आएंगे। यह वेबसीरिज आठ एपिसोड की है। यह वूट सेलेक्ट पर प्रदर्शित होगी। इसके टीजर व ट्रेलर देखकर ही दर्शकों में इसको देखने को लेकर उत्सुकता है।