करवा चौथ के दिन भी लापता पत्नी की तलाश में दर-दर भटकता रहा पति

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2019 - 01:10 PM (IST)

चंबा (विनोद): महिलाएं जहां अपने सुहाग की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखे हुए थीं तो वहीं एक पति अपनी पत्नी को तलाशने के लिए दर-दर भटक रहा था। वह गुरुवार को प्रशासन से गुहार लगाने के लिए अपने 2 छोटे-छोटे बच्चों के संग डी.सी. कार्यालय पहुंचा। विक्की निवासी गांव गुवाड़ अपनी पत्नी, जोकि 9 सितम्बर को घर से बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए गई थी, लेकिन आज दिन तक वापस नहीं लौटी है, को तलाशने के लिए अपने स्तर पर हरसंभव प्रयास कर चुका है लेकिन अभी तक उसे अपनी पत्नी के बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हुई है। 

उसने इस बारे में पुलिस को भी सूचित कर रखा है, लेकिन उसका भी कोई लाभ अभी तक नहीं पहुंचा है। यही वजह है कि अब उसने वीरवार को अपने बच्चों के संग डी.सी. चम्बा से मुलाकात कर गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी को तलाशने के लिए वे पुलिस को हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दें। उसने बताया कि उसके बच्चे अक्सर अपनी मां तो तलाशते रहते हैं। उसकी पत्नी पूजा को अंतिम बार 7 सितम्बर को जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार में देखा गया था, लेकिन उसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं है।






 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News