कारगिल शहीद के सैनिक बेटे की घर में अचानक मौत, पिछली रात मनाया था छोटे भाई का जन्मदिन
punjabkesari.in Saturday, Mar 26, 2022 - 09:22 PM (IST)

सुंदरनगर (ब्यूरो): कारगिल शहीद के सैनिक युवा बेटे की घर में मौत हो गई है। सैनिक एक दिन पहले श्रीनगर से अवकाश पर घर पहुंचा था और छोटे भाई के जन्मदिन की खुशियां मना कर रात को भाई के साथ ही सोया था। प्रात: छोटे भाई ने उसके मुंह से खून निकलता देख परिजनों और पड़ोसियों को बुलाया और इसके बाद उसे गंभीर हालत में सुंदरनगर नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार पुराना बाजार निवासी कारगिल शहीद तेज सिंह ठाकुर का बेटा पोबिंदर ठाकुर एक दिन पहले ही अपने घर सुंदरनगर से वापस पहुंचा था। घर आने पर सैनिक पोबिंदर ने शाम को छोटे भाई का जन्मदिन केक काटकर मनाया। रात को भाई के साथ एक ही बिस्तर पर सोया, प्रात: छोटे भाई को कुछ भीगा हुआ प्रतीत हुआ। उसने जब उठकर देखा तो भाई के मुंह से खून निकल रहा था, जिसे देख उसके होश उड़ गए। उसने परिजनों को बुलाकर इलाज के लिए भाई को सुंदरनगर नागरिक अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
बीएसएल कालोनी थाना की पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना की सूचना सेना के मुख्यालय को दी गई। बताया गया कि पालमपुर से सेना के जवानों की एक टुकड़ी सम्मान से सैनिक के दाह संस्कार के लिए रवाना की गई है। सुंदरनगर डीएसपी दिनेश कुमार ने कहा कि बीबीएमबी कालोनी पुलिस थाना के एसआई नीलम कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम जांच कर रही है। गौर हो कि कारगिल शहीद तेज सिंह मूल रूप से नाचन विधानसभा क्षेत्र के रजवाड़ी के रहने वाले हैं और छम्यार में शहीद की प्रतिमा भी स्थापित की गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here