Kangra: 2 जनवरी को कर्नाटक जाएंगे धर्मगुरु दलाईलामा, तिब्बती नववर्ष लोसर में लेंगे भाग

punjabkesari.in Sunday, Dec 22, 2024 - 11:41 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा आगामी 2 जनवरी को अपने निवास स्थान मैकलोडगंज से कर्नाटक के लिए रवाना होंगे। वह कर्नाटक के बैलकुप्पे स्थित तिब्बती बौद्ध मंदिर तक पहुंचने के बाद 4 जनवरी तक वहां रुकेंगे। जानकारी के अनुसार दलाईलामा तिब्बती नववर्ष लोसर तक वहीं रुकेंगे। यहां 28 फरवरी से लोसर मनाया जाएगा। 

बता दें इस साल जून माह में दलाईलामा को घुटनों में दर्द की समस्या के कारण न्यूयार्क के हॉस्पिटल फॉर स्पेशल सर्जरी में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी सफल घुटना रिप्लेसमेंट सर्जरी की गई। इसके बाद वह जुलाई तक विदेश में स्वास्थ्य लाभ के लिए रुके रहे और अगस्त में मैकलोडगंज स्थित अपने निवास स्थान लौटे। वापसी के बाद उन्होंने वहां टीचिंग कार्यक्रमों का आयोजन भी किया। 

दलाईलामा लंबे समय से अपने निवास स्थान पर ही रुके हुए थे। अब दलाईलामा का स्वास्थ्य बेहतर होने के बाद जनवरी में कर्नाटक जाने का निर्णय लिया है। उनकी यात्रा के बारे में जानकारी दलाई लामा के कार्यालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी साझा की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News