देहरियां में गऊशाला में आग लगने से 16 बकरियां जिंदा जलीं, नगरोटा सूरियां में टिम्बर जलकर राख

punjabkesari.in Saturday, Jun 01, 2024 - 05:06 PM (IST)

कांगड़ा/नगरोटा सूरियां(अविनाश/नंदपुरी): कांगड़ा जिला के तहत 2 अलग-अलग स्थानों पर हुई आग की घटनाओं में लाखाें रुपए का नुक्सान हो गया। जानकारी के अनुसार पहली घटना पंचायत देहरियां में हुई। यहां देर रात एक गऊशाला में आग लग गई। इस दौरान 16 बकरियां जिंदा जल गईं। लोगों ने स्थानीय प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की गुहार लगाई है। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग कांगड़ा के इंचार्ज अशोक राणा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लगभग 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू किया गया। ग्राम पंचायत समीरपुर खास के प्रधान गुरचरण सिंह का कहना कि पंचायत के वार्ड-4 में निर्मला देवी विधवा स्वर्गीय आत्मा राम जाेकि निर्धन परिवार से संबंध रखती हैं, कि 16 बकरियां जलकर राख हाे गईं। पंचायत प्रधान व गांव के लाेगाें ने सरकार व प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस निर्धन महिला को हुए नुक्सान का उचित मुआवजा दिया जाए। 

उधर, नगरोटा सूरियां के साथ लगती पंचायत कटोरा के गलुआ गांव में ठाकुर टिम्बबर ट्रेडर्स में आग लगने से लाखों रुपए का नुक्सान हो गया। आग लगने से लाखों की इमारती लकड़ी जलकर राख हो गई। टिम्बर में लगी आग इतनी भयानक थी कि इस पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की फतेहपुर, ज्वाली और देहरा की गाड़ियों को बुलाना पड़ा। टिम्बर के मालिक राम सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना टिम्बर में रहने वाले कर्मचारी ने करीब सुबह साढ़े 4 बजे दी। जब टिम्बर पर पहुंचे तो आग धधक रही थी और स्थानीय लोग उसको बुझाने में जुटे हुए थे। सबसे पहले फतेहपुर से दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची इसके बाद ज्वाली और देहरा से भी विभाग की गाड़ियां आग बुझाने पहुंच गईं। इसके बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक 30 लाख रुपए की इमारती लकड़ी जलकर राख हो चुकी थी। राम सिंह ने आग लगने की वजह शॉट-सर्किट बताया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News