Mandi: बाहरी राज्यों से आ रहे चिट्टे ने यूथ को बर्बाद करके रख दिया : कंगना
punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2024 - 10:10 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_10image_22_09_563100256kangna.jpg)
मंडी (रजनीश): पड़ोसी राज्यों से आ रहे चिट्टे ने हिमालच प्रदेश के यूथ को बर्बाद करके रख दिया है। चिट्टा बेचना और उग्रता के साथ रहना, यही इन राज्यों के लोगों का स्वभाव है। वे हिमाचल प्रदेश में बाइकों पर आते हैं और यहां ड्रग्स व शराब पीकर खूब हो-हल्ला करते हैं जिससे यहां का शांत माहौल भी खराब होता है। ये बातें बुधवार को सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र की सुलपुर जबोठ पंचायत में गांधी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत ने कहीं।
सांसद ने यह हवाला भी दिया कि दूसरे राज्यों में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं और हिमाचल प्रदेश में यदि रात को कोई बेटी किसी से घर जाने के लिए लिफ्ट मांगती है तो वह उसे घर तक छोड़कर आते हैं। हमारे पड़ोसी राज्यों से यहां चिट्टा समेत कई अन्य चीजें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि शहरों में गंदगी अधिक होती है, इनसे बीमारियां होती हैं। स्वच्छता बाहरी ही नहीं होती, आंतरिक स्वभाव के साथ संस्कार की होती है।
इस मौके पर पंचायतवासियों और महिला द्वारा मंडल सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम से पहले गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर सांसद कंगना रनौत ने ग्राम पंचायत सुलपुर जबोठ के निर्माण के लिए 14 लाख रुपए धनराशि स्वीकृत देने की घोषणा की।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here