बाजार में घूम रहे 7 लोग कोरोना पॉजिटिव, लोगों में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Monday, Oct 12, 2020 - 04:14 PM (IST)

ककीरा (रवि): जिले की ककीरा जरेई पंचायत के कैहला गांव में 7 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से लोगों में हड़कंप मच गया है। लोगों ने एहतियात नहीं बरती तो ककीरा में कोरोना महामारी फैल सकती है। कोरोना संक्रमित कुछ लोग बेखौफ यहां के बाजारों में घूम रहे हैं। प्रशासन को मिली शिकायत के बाद जो कोरोना संक्रमित लोग बाजार में घूम रहे थे, प्रशासन उनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गया है। सोमवार को नायब तहसीलदार ककीरा के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन व्यापार मंडल ककीरा के प्रधान प्रवीण शर्मा, ग्राम पंचायत ककीरा जरेई के प्रधान लाल सिंह व पुलिस विभाग के अधिकारियों ने ककीरा बाजार में दुकानों में जाकर तथा लोगों के बीच जाकर उन्हें कोरोना महामारी बीमारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। लोगों को सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को मानने के लिए प्रेरित किया। नायब तहसीलदार ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में लोगों को चाहिए कि वे आवश्यक हों, तभी घर से बाहर निकलें और मास्क पहने व शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखें। अगर कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News