भारत ने ईराक को हराकर जीता Kabaddi World Cup

punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2019 - 07:12 PM (IST)

नालागढ़: मलेशिया में संपन्न कबड्डी वर्ल्ड कप का खिताब भारत ने जीत लिया है। खास बात यह रही कि टीम में जहां नालागढ़ के राजपुरा निवासी अभिनंदन ठाकुर हिस्सा थे, वहीं पुरुष टीम के कोच नालागढ़ के दभोटा निवासी राकेश चंदेल व महिला टीम के कोच राजपुरा निवासी संजीव ठाकुर थे। इसके अलावा बिलासपुर होस्टल की 4 महिला खिलाड़ियों ने इस वर्ल्ड कप में भाग लिया।

राजपुरा और दभोटा में होगा कोच व खिलाड़ियों का स्वागत

एन.आई.एस. कोच जयपाल चंदेल ने बताया कि हिमाचल के खिलाड़ियों व कोच का 30 जुलाई को राजपुरा और उसके बाद दभोटा में स्वागत किया जाएगा। कोच राकेश चंदेल व संजीव ठाकुर ने बताया कि दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन के बूते वर्ल्ड कप का खिताब जीता है।

महिला टीम ने ताईवान को 47-29 से हराया

फाइनल में पुरुष टीम ने फाइनल में ईराक की टीम को 57-27, जबकि महिला टीम ने फाइनल में ताईवान को 47-29 के अंतर से हराया। मलेशिया में चले वर्ल्ड कप में सुंदरनगर के विधायक एवं न्यू हिमाचल कबड्डी फैडरेशन के चीफ पैट्रन राकेश जम्वाल भी मौजूद रहे। उन्होंने भारतीय टीमों की हौसलाअफजाई की और उनकी जीत पर खिलाड़ियों को बधाई दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News