राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी ने एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन पर जड़े ये गंभीर आरोप

punjabkesari.in Friday, Feb 26, 2021 - 05:13 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): बिलासपुर जिला की ग्राम पंचायत दयोथ के लुहारडा गांव के कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रीतम सिंह ने हिमाचल प्रदेश एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के पदाधिकारियों पर योग्य खिलाड़ियों की अनदेखी करने व धांधलीबाजी के आरोप लगाए हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार पर भी इस मामले में कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 7,8 व 9 फरवरी, 2020 को कबड्डी एसोसिएशन की ओर से रामपुर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें हिमाचल प्रदेश एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव के बेटे को किसी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिए बिना राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने दिया गया, बल्कि उसका चयन राष्ट्रीय प्रतिष्प्रधा के लिए कर लिया जबकि उससे पहले बेहतर कबड्डी खिलाड़ी मुकेश ठाकुर की अनदेखी की।

यह प्रतियोगिता विवादों में रही फिर भी अयोग्य खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में गत वर्ष राज्य सचिचवालय स्थित मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कार्यालय को भी शिकायत पत्र प्रेषित किया था लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे खेल प्रेमियों में भारी गुस्सा है। उन्होंने कहा कि कबड्डी एसोसिएशन में कई ऐसे पदाधिकारी व कोच हैं जोकि न तो एनआईएस से प्रशिक्षित हैं और न ही राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि कबड्डी फैडरेशन में उन्हीं लोगों को शामिल किया जाए जो एनआईएस से प्रशिक्षित हों अथवा राष्ट्रीय खिलाड़ी हों। उन्होंने प्रदेश सरकार से भी इस मसले पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News