लाहौल-स्पीति के 4 खिलाड़ी भारतीय आईस हाॅकी टीम में चयनित

punjabkesari.in Monday, Apr 08, 2024 - 06:42 PM (IST)

मनाली (सोनू): लाहौल-स्पीति के 4 खिलाड़ी भारतीय आईस हाॅकी टीम में चयनित हुए हैं। ये खिलाड़ी 23 से 31 अप्रैल तक आयोजित हो रही एशियन ओशिनिया चैम्पियनशिप में भाग लेंगे। भारतीय टीम में स्पीति के तेंजिन टशी पुत्र तेंजिन छोपेल गांव लोसर, कुंगा वांगपो पुत्र आंगदु नोरबू काजा, तेंजिन जंगपो पुत्र छेरिंग छोपेल काजा और तेंजिन यिशै पुत्र तन्डुप फुंचोग गांव केवलिंग काजा का चयन हुआ है। पहले चरण में हिमाचल टीम से 7 खिलाड़ियों का चयन हुआ था जिसमें 4 खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई।

इंटरनैशनल आईस हाॅकी फैडरेशन की ओर से आयोजित इस आईस हाॅकी अंडर-18 की मेजबानी उज्बेकिस्तान कर रहा है। यह पहला आधिकारिक अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामैंट है जिसकी मेजबानी उज्बेकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय आईस हॉकी महासंघ के तत्वावधान में हो रहा है। भारत, इंडोनेशिया, ईरान, कुवैत, मकाओ, मलेशिया, मंगोलिया, संयुक्त अरब अमीरात और थाईलैंड की टीमें भाग ले रही हैं। लाहौल-स्पीति आईस हाॅकी एसोसिएशन के अध्यक्ष छेरिंग साक्या ने बताया कि हिमाचल टीम से चयनित सभी खिलाड़ी स्पीति घाटी से हैं। उन्होंने बताया कि स्पीति के खिलाड़ी देश-विदेश में हिमाचल का नाम रोशन कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News