अश्विन नवरात्रों में श्रद्धालुओं की सुविधा के विशेष प्रबंध किए जाएंगे : एस.डी.एम.

punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2019 - 05:09 PM (IST)

ज्वालामुखी, (पंकज शर्मा): मंदिर में अश्विन नवरात्रि 29 सितम्बर से 8 अक्तूबर तक चलेंगे। इस बैठक की अध्यक्षता एस.डी.एम. अंकुश शर्मा ने की। इन नवरात्रों में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने सभी प्रबंधकों के बारे में ब्यौरा लिया। उन्होंने बताया कि इन अश्विन नवरात्रों में श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधा दी जाएगी। ज्वालामुखी मंदिर में  न्यास की बैठक की गई है जिससे नवरात्रों को अच्छे व्यवस्थित तरीके के सम्पन्न करवा पाए। इन नवरात्रों में अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं सभी टीमों को रूल एन्ड रिस्पोंस्बिलिटी परिभाषित कर दी है।

PunjabKesari

साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था के दिए निर्देश

इन नवरात्रों में सुरक्षा संबंधी पुख्ता इंतजाम पार्किंग की व्यवस्था यातायात व्यवस्था लंगर की व्यवस्था और श्रद्धालुओं से संबंधित मूलभूत सारे मुद्दे लिए गए और संबंधित विभागों को कार्य करने के दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि पीने के पानी के लिए सप्लाई आएगी। फिर भी पानी पूरा नहीं हुआ तो प्रशासन टैंकरों के जरिए पीने का पानी मुहिया करवाएगा। उन्होंने मेलों के दौरान साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित बनाने तथा मेलों के दौरान सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर अस्थायी शौचालयों की सुविधा उपलब्ध करवाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News