ज्वालामुखी मंडल भाजपा द्वारा कांग्रेस के विरोध में प्रदर्शन, बीच बाजार पुतला जलाया

punjabkesari.in Sunday, Feb 28, 2021 - 05:22 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा) : विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी नगरी में आज बस स्टैंड के पास ज्वालामुखी भाजपा मंडल ने स्थानीय विधायक रमेश धवाला की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी का पुतला जलाया और कांग्रेस की गुंडागर्दी के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस मौके पर लगभग 100 पार्टी कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल के खिलाफ कांग्रेसी नेताओं द्वारा किए गए दुव्र्यवहार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया और इसे संविधान के खिलाफ घटिया कुकृत्य बताया। स्थानीय विधायक रमेश धवाला ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति राज्यपाल के खिलाफ इस तरह से दुव्र्यवहार किया गया हो, जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोगों में नैतिकता नाम की कोई चीज नहीं रह गई है और विपक्ष के नेता ने एक गरिमा पूर्ण पद पर रहते हुए बहुत ही घटिया कार्य करके पूरे हिमाचल प्रदेश की जनता को शर्मसार कर दिया है। जिसकी सर्वत्र निंदा हो रही है और ज्वालामुखी मंडल भाजपा इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश भर में आज कांग्रेस के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। कांग्रेस के पुतले जलाए जा रहे हैं जो कांग्रेस की घटिया सोच और मानसिकता के विरोध में भाजपा प्रदर्शन कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News