लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन करने पर उतरे हताश कांग्रेस नेता : जयराम ठाकुर

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2020 - 08:03 PM (IST)

ज्वालामुखी, (पंकज शर्मा): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनावों में लगातार हार का सामना कर रही कांग्रेस के नेता अब हताश होकर लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन करने पर आमादा हो गए हैं ।असभ्य भाषा का प्रयोग कर देवभूमि की संस्कृति को धूमिल कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के एकदिवसीय प्रवास के दौरान कत्थक गांव में विशाल जनसभा को संबोधित करने के उपरांत पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 5 प्रतिशत से भी कम मत लेकर दूसरी बार शून्य का आंकड़ा हासिल करने वाली कांग्रेस पार्टी के नेताओं को अब आलोचना करने का भी हक नहीं है क्योंकि देश के हर क्षेत्र में जनता ने उन्हें पूरी तरह नकार दिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गत 6 वर्षों के दौरान केंद्र में भाजपा सरकार के अनुच्छेद 370 तीन तलाक व एक राष्ट ,एक संविधान जैसे सवेंदनशील देशहित के मुद्दों पर ठोस निर्णय लेकर केबल देशभर के लोगों के दिल में जगह बनाई है। बल्कि पूरे विश्व को भारतवर्ष की बढ़ती ताकत का अहसास दिलाया है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष में राज्य को भाजपा सरकार ने कई ऐसी योजनाएं प्रारम्भ की हंै जिससे प्रदेश के लोग खुशहाल हुए हैं और राज्य के हर वर्ग व आखिरी कौने तक बैठे लोग लाभान्वित हुए हैं। इससे पहले उन्होंने जवालामुखी विधानसभा क्षेत्र के खुंडियां गांव में करोड़ों रुपए की विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Related News