Kangra: ज्वालामुखी मंदिर में आए श्रद्धालु ने मां के चरणों में अर्पित की करोड़ों की अद्भुत भेंट

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 06:40 PM (IST)

ज्वालामुखी: शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में बुधवार को मां ज्वालामुखी के एक भक्त ने लगभग एक किलो सोने की आरती मां के चरणों में अर्पित की। चंडीगढ़ (पंजाब) से आए श्रद्धालु ने परिवार सहित आकर मां के चरणों में यह भेंट अर्पित की। उन्होंने कहा कि मां ज्वालामुखी की उनके परिवार पर बड़ी कृपा है और माता के आशीर्वाद से उनका कारोबार दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है इसलिए अपनी नेक कमाई में से कुछ हिस्सा उन्होंने मां ज्वालामुखी के चरणों में अर्पित किया है। सोने की इस आरती से रोज माता रानी की दिन में 5 बार आरती होगी।

मंदिर अधिकारी तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा मंदिर न्यास ज्वालामुखी के सदस्य जितेश शर्मा और अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों ने इस दानी सज्जन श्रद्धालु और उनके परिवार को माता रानी ज्वालामुखी की चुनरी तस्वीर और प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया। जानकारी के मुताबिक यह श्रद्धालु पुजारी अनिल शर्मा के जजमान हैं और उनके मार्गदर्शन में यह पहले भी माता रानी की ऐसे ही सेवा कर चुके हैं। इससे पहले उन्होंने मां ज्वालामुखी की मुख्य ज्योति के बाहर सोने का पत्रा चढ़ाया था, जिसमें मुख्य ज्योति को मड़ा गया था। मंदिर न्यास ज्वालामुखी के सदस्य जितेश शर्मा ने कहा कि मां ज्वालामुखी के दरबार में शहंशाह अकबर के बाद आज भी कई बड़े कारोबारी शहंशाह इसी तरह से आते हैं और कई बड़े तोहफे माता को अर्पित करते हैं।

उन्होंने विधायक संजय रतन, जिलाधीश कांगड़ा, उपमंडल अधिकारी नागरिक ज्वालामुखी और मंदिर अधिकारी से आग्रह किया है कि ऐसे दानी सज्जनों की एक सूची बनाई जाए और एक बड़ा बोर्ड बनाकर वहां पर उनके नाम लिखे जाएं, ताकि और भी यात्रियों को प्रेरणा मिल सके और वे माता रानी के दरबार में इसी तरह से विभिन्न विकास कार्यों की सेवा कर सकें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News