ज्वालाजी का होगा सौंदर्यीकरण, शहर में बनेंगे पार्क व वाल पेंटिंग्स

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2019 - 11:23 AM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज): ज्वालाजी शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है। इसके तहत शहर में 2 या 3 महीनों के अंदर नए पार्क व वॉल पेंटिंग्स बनाई जाएंगी। इसे लेकर नगरोटा बगवां स्थित इंजीनियर कालेज से  आर्किटैक्ट डिपार्टमैंट के एच.ओ.डी. डा. सतीश कुमार द्वारा शहर के सौंदर्यीकरण के लिए कुछ डिजाइन तैयार किए गए हैं। शहर के हो रहे सौंदर्यीकरण को लेकर एस.डी.एम. ज्वालाजी अंकुश शर्मा द्वारा नगर परिषद सहित ए.डी.बी. के आला अधिकारियों के साथ शहर का दौरा किया गया। इस बीच कुछ स्थान चयनित किए गए, जहां पार्क का निर्माण किया जाएगा और कुछ शहर में स्थित बड़ी दीवारें भी देखी गईं, जहां वॉल पेंटिंग की जा सके। एस.डी.एम. ज्वालाजी अंकुश शर्मा ने बताया कि शहर के सौंदर्यीकरण की कोशिश की जा रही है और इस कार्य को जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाएगा।
PunjabKesari

उन्होंने कहा कि शहर में दीवारों पर वॉल पेंटिंग करने का काम आगामी 3 दिन में शुरू कर दिया जाएगा, जबकि पार्क के कार्य को भी 3 महीने के अंदर अमलीजामा पहना दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर परिषद ज्वालाजी, ए.डी.बी. व मन्दिर प्रसाशन के पास कुछ फंड पड़ा है, जिसका प्रयोग शहर के सौंदर्यीकरण के लिए किया जाएगा।उन्होंने कहा कि शहर में दीवारों पर वॉल पेंटिग करने का काम आगामी 3 दिन में शुरू कर दिया जाएगा, जबकि पार्क के कार्य को भी 3 महीने के अंदर अमलीजामा पहना दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर में बनने बाले पार्क को लेकर एक जगह नादौन रोड़ स्थित नगर परिषद की पार्किंग में देखी गई है। इसके अलावा और भी कुछ जगह चयनित की गई है। एस.डी.एम. अंकुश शर्मा ने शहरवासियों से भी अपील की है कि यदि उनके पास शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर कुछ सुझाव हों या वह भी इन कार्यों में प्रशासन का सहयोग करना चाहते हैं तो आगे आएं और इस दिशा में कार्य करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News