मंडी में निजि स्कूल के वार्षिक समारोह में पहुंचे हाईकोर्ट के जस्टिस,बोले-रट कर नहीं करें पढ़ाई
punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2020 - 02:19 PM (IST)

सुंदरनगर(नितेश सैनी) : मंडी जिला के नेरचौक स्थित किंग जॉर्ज रॉयल पब्लिक स्कूल का वार्षिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस धर्म चंद चौधरी ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की और बच्चों को पुरस्कार वितरित किये।
इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और पंडाल में बैठे लोगो का मन मोह लिया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि जस्टिस धर्म सिंह चौधरी ने कहा कि आज के समय में सिलेबस बढ़ने से बच्चों के ऊपर पढाई का बोझ बढ़ चुका है। इसलिए माता-पिता को भी बच्चों की पढ़ाई की तरफ धयान देने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि बच्चों में पढ़ाई और अन्य क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए जिज्ञासा होनी चाहिए, रटकर पढ़ाई नहीं करनी चाहिए।