हिमाचल का हॉटस्पॉट बनेगा जुब्बल-नावर-कोटखाई, चेतन बरागटा ने दिल्ली में केंद्रीय पर्यटन मंत्री से उठाई ये मांग
punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 07:36 PM (IST)

रोहड़ू (बशनाट): हिमाचल के प्राकृतिक, आध्यात्मिक और साहसिक पर्यटन से परिपूर्ण जुब्बल-नावर-कोटखाई क्षेत्र को अब राष्ट्रीय पर्यटन नक्शे पर लाने की कवायद तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चेतन सिंह बरागटा ने दिल्ली में केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर क्षेत्र को 'पर्यटन सर्किट' घोषित करने की जोरदार मांग उठाई। चेतन बरागटा ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि यह क्षेत्र हाटकोटी के शक्तिपीठ मंदिर, गिरि गंगा की आध्यात्मिक शांति, बाघी के सेब बागानों, गनासिधार के होमस्टे, कुप्पड़ टॉप की ट्रेकिंग और पब्बर नदी के जलक्रीड़ा जैसे अनछुए खजानों से समृद्ध है। इसके बावजूद यह इलाका आज तक सरकारी योजनाओं से वंचित रहा है।
चेतन बरागटा ने क्षेत्र को स्वदेश दर्शन 2.0 योजना में पर्यटन सर्किट घोषित करने, हाटकोटी मंदिर को प्रशाद योजना में लाने और इनक्रेडिबल इंडिया व देखो अपना देश अभियानों में शामिल करने की मांग रखी। इसके साथ ही, उन्होंने होमस्टे, पैराग्लाइडिंग, ट्रेकिंग और नदी पर्यटन के लिए बुनियादी ढांचे के विकास एवं युवाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने का आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सभी सुझावों को सहानुभूति से सुना और संबंधित विभागों के माध्यम से शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। उधर, चेतन बरागटा की इस पहल से क्षेत्रीय लोगों ने जुब्बल-नावर-कोटखाई के पर्यटन मानचित्र पर तेजी से उभरने की संभावना जताई है।