JP Nadda ने साधा निशाना, बोले-कांग्रेस चश्मा बदलकर देखे AIIMS निर्माण

punjabkesari.in Saturday, Feb 16, 2019 - 11:04 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): एम्स निर्माण को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने पूर्ण विराम लगा दिया है। केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि इसके परिणाम 3 महीने में सामने आ जाएंगे और कांग्रेस को चश्मा बदलकर एम्स निर्माण को देखना चाहिए। शनिवार को लुहणू मैदान में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की सोच और नीयत के बारे में सभी को पता है। कांग्रेस जो 70 साल में नहीं कर पाई है, उसे भाजपा ने साढ़े 4 वर्षों में ही करके दिखा दिया। केंद्रीय मंत्री पुलवामा में फिदायीन हमले में वीरगति को प्राप्त हुए कांगड़ा के ज्वाली के शहीद हुए तिलक राज को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ श्रद्धांजलि देने के बाद हैलीकॉप्टर से बिलासपुर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि एम्स का काम शुरू हो चुका है और कांग्रेस को अपना चश्मा बदल कर देखना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News