Mandi: 8 दिन बाद मिला दुर्घटना में लापता हुए बाइक सवार युवक का शव

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2024 - 09:31 PM (IST)

जोगिंद्रनगर (विनोद): जोगिंद्रनगर के पास बैजनी नाला में दुर्घटनाग्रस्त हुए बाइक सवार अभिषेक कुमार का शव बुधवार को जोगिंद्रनगर पुलिस ने 8 दिन के बाद बैजनी नाला से बरामद किया है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ओम प्रकाश निवासी हारसी ने पुलिस को दिए बयान में कहा था कि वह तथा उसके 2 दोस्त अभिषेक कुमार निवासी घनीरी व प्रवीण कुमार निवासी हारसी 6 अगस्त को मनाली घूमने के लिए बाइक से निकले थे। जब वे रात को जोगिंद्रनगर के पास पहुंचे तो उनकी बाइक, जिसे अभिषेक चला रहा था, नाले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उसके बाद अभिषेक का पता नहीं चल सका था। मामले की छानबीन कर रहे सब इंस्पैक्टर रणजीत बख्शी ने कहा कि शव को बैजनी नाला से बरामद किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News