Mandi: जोगिंद्रनगर में 381 ग्राम चरस सहित एक गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 12:54 PM (IST)

जोगिंद्रनगर (विनोद): जोगिंद्रनगर पुलिस ने नाके के दौरान एक व्यक्ति से 361 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी की पहचान सुरेश कुमार (गांव बरठवाण, तहसील पधर व जिला मंडी के रूप में हुई जिसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जोगिंद्रनगर पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि आपके पास नशे से संबंधित कोई भी जानकारी है तो कृपया थाना जोगिंद्रनगर पुलिस से संपर्क करें, आपकी पहचान पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी। समाज को नशे के जाल से बचाने में हमारा सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।