जिया गांव का जवान पंचतत्व में विलीन

punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 05:01 PM (IST)

भुंतर (सोनू): कुल्लू जिला के जिया गांव का जवान सुमित कुमार ने सोमवार को आर्मी अस्पताल चंडीगढ़ में आखिरी सांस ली। वह काफी समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहा था। मंगलवार को आर्मी जवान का अंतिम संस्कार सैनिक स मान के साथ पैतृक गांव जिया के संगम स्थल में किया गया। 30 वर्षीय सुमित की शादी को लगभग 5 वर्ष हुए थे। सुमित अपनी पत्नी व 4 वर्षीय बच्चे आयुष को छोड़कर हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गए। कुछ दिन पहले ही अपने परिजनों और खास मित्रों को मिलने के लिए उन्होंने चंडीगढ़ अस्पताल बुलाया था, लेकिन कोरोना काल में नियमों के अनुसार उनकी पत्नी व माता ही उनसे मिल पाई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rajneesh Himalian

Related News