Hamirpur: जिंदड़ी के व्यक्ति ने एसपी को सौंपी शिकायत, RTI लेने पर धमका रहा पुलिस कर्मी

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2024 - 06:27 PM (IST)

हमीरपुर (अजय): आरटीआई के माध्यम से सूचना लेना भोरंज निवासी एक व्यक्ति को महंगा पड़ रहा है, क्योंकि उसे आरटीआई लेने से गुस्साए एक पुलिस कर्मी की धमकी और गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। मजबूरी में न्याय के लिए पीड़ित को एसपी हमीरपुर के कार्यालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा, जहां से एसपी भगत सिंह ठाकुर ने उसे उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। बता दें कि अमित कुमार पुत्र ज्ञान चंद निवासी गांव जिंदड़ी डाकघर कड़ोहता तहसील भोरंज जिला हमीरपुर ने इस मामले की शिकायत सोमवार को एसपी भगत सिंह को सौंपी।

पीड़ित ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते हुए झगड़े की शिकायत उसने 23 नवम्बर 2023 को भोरंज थाने में दी थी और उस शिकायत को उसने पुलिस से मार्क करवाकर उसकी फोटो कॉपी अपने पास रख ली थी। जब कोई कार्रवाई न हुई तो वह इसका स्टेटस पता करने थाने गया, वहां पता चला कि ऐसी कोई शिकायत उपलब्ध नहीं है यह जानकर वह परेशान हो गया। इसके उपरांत मजबूरी में पीड़ित ने 20 फरवरी 2024 को इसकी सूचना के लिए पीआईओ बड़सर को आवेदन किया, जहां से बताया गया कि 23 नवम्बर 2023 को ऐसी कोई शिकायत नहीं आई थी, जबकि उसके पास पहले से ही वह कॉपी मौजूद थी।

इस दौरान जिस पुलिस कर्मी (आईओ) के पास यह मामला था, उसे पता चल गया कि शिकायतकर्त्ता अमित के पास उस शिकायत की कॉपी मौजूद है, जिस कारण अब वह पुलिस कर्मी उसे उस शिकायत की कॉपी को वापस करने का दबाव बना रहा है और धमकी देने पर आमदा हो चुका है। वह शिकायतकर्त्ता को थाने में भी बुला रहा है और अन्य लोगों के जरिए भी उसे इस मामले में चुप्पी रखने बारे दबाव बना रहा है। इसके साथ ही वह शिकायतकर्त्ता के मोबाइल पर भी फोन कर शिकायत वापस लेने को धमकी दे रहा है। शिकायतकर्त्ता अमित कुमार ने एसपी हमीरपुर से उसे न्याय प्रदान करने और कड़ी कार्रवाई करने बारे आग्रह किया है।

शिकायत मिली है निष्पक्ष जांच की जाएगी : एसपी
एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि ऐसे मामले की शिकायत उन्हें सोमवार को प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच के आदेश दिए गए हैं। इस मामले के बारे जांच के उपरांत ही कुछ कहा जा सकता है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News