जीतराम गौतम तीसरी बार बने बीडीटीएस बरमाणा सभा के प्रधान

punjabkesari.in Tuesday, Mar 29, 2022 - 10:21 PM (IST)

बरमाणा/बिलासपुर (अंजलि): एशिया की सबसे बड़ी ट्रक ऑप्रेटर सभा बरमाना के कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से मंगलवार को कार्यालय बैठक कक्ष बरमाणा में संपन्न हुआ। विभाग की ओर से निरीक्षक दिनेश शर्मा की उपस्थिति में हाल ही में संपन्न हुए 21 निर्वाचित सदस्यों ने भाग लिया, जिसमें सर्वसम्मति से जीतराम गौतम को सभा प्रधान की कमान सौंपी गई। ज्ञात रहे कि जीतराम गौतम सभा के तीसरी बार प्रधान बने। कार्यकारिणी चुनाव में प्रधान पद के लिए सदस्य प्रदीप ठाकुर ने जीतराम का नाम प्रपोज किया जबकि सदस्य राकेश ठाकुर ने समर्थन किया जिसका उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से समर्थन कर प्रधान पद के लिए जीतराम गौतम पर सहमति जताई। 

ये हैं अन्य पदाधिकारी

अन्य पदाधिकारियों में चेयरमैन कश्मीर सिंह ठाकुर, वरिष्ठ उपप्रधान प्रदीप ठाकुर व रामकुमार, उपप्रधान जय सिंह ठाकुर, महासचिव राजेश ठाकुर, कोषाध्यक्ष राकेश ठाकुर, मुख्य सलाहकार शेर सिंह ठाकुर, सलाहकार संतोष कुमार ठाकुर, सह सचिव सुभाष कपलेश, सह कोषाध्यक्ष रतन लाल ठाकुर, प्रैस सचिव राजपाल ठाकुर को सर्वसम्मति से चुना गया। सदस्य बालक राम, विकास भार्गव व ध्यान सिंह ठाकुर ने भी अपने समर्थन निर्वाचित कार्यकारिणी को दिया। इस मौके पर सदस्य गंगा सिंह ठाकुर, कुलदीप कुमार ठाकुर, अनिल कुमार, सुरेश चौधरी, कमल किशोर, लेख राम वर्मा ने भी कार्यकारिणी के रूप चुने सदस्यों ने सभा में शपथ ली। 

जीतराम बोले-बिना भेदभाव कार्य करेंगे

नवनिर्वाचित प्रधान जीतराम गौतम ने सभा के हाल में उपस्थित सैंकड़ों ऑप्रेटरों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन ऑप्रेटर ने हमें तीसरी बार सभा में प्रधान पद के लिए जिम्मेदारी दी है उस पर वे रखा उतरने की कोशिश करेंगे तथा सभा के हित के लिए पहले भी कार्य किए हैं व निरंतर सभा ऑप्रेटर हित में कार्य बिना भेदभाव के करते रहेंगे। उन्होंने समस्त ऑप्रेटरों व कार्यकारिणी सदस्यों का आभार भी जताया और नई जिम्मेदारी देने के लिए धन्यवाद कहा है। इस मौके पर सैंकड़ों ऑप्रेटरों ने भाग लिया। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News