Sirmaur: वन विभाग ने खैर की लकड़ी से भरी जीप पकड़ी, चालक मौके से फरार
punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2024 - 04:51 PM (IST)
पांवटा साहिब (संजय): सिरमौर जिला के उपमंडल के धौलाकुआं में वन विभाग की टीम ने खैर की लकड़ी से भरी एक पिकअप जीप को पकड़ा है। हालांकि चालक मौके से फरार हो गया है। जानकारी के अनुसार गत रात करीब 1 बजे हरियाणा की तरफ से हरिपुर खोल बैरियर से एक पिकअप जीप निकली तो बैरियर पर मौजूद वन विभाग के कर्मचारी को शक हुआ। इस पर उसने विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद रेंज अधिकारी धनवीर सिंह, खंड अधिकारी तपेंद्र ठाकुर, वन रक्षक रमेश, अंकित व यशपाल ने धौलाकुआं पहुंचकर गाड़ी की तलाश की।
वन विभाग की टीम ने धौलाकुआं-बाइला सड़क पर खंबा नगर के पास नाका लगाया। नाके के दौरान सुबह साढ़े 3 बजे पिकअप जीप आई। वन विभाग की टीम को देखकर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी को सड़क पर छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया। पिकअप जीप खैर की लकड़ी से भरी थी। लकड़ी की कीमत लगभग 4 लाख रुपए आंकी गई है। वन विभाग की टीम ने लकड़ी सहित पिकअप जीप को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। डीएफओ एश्वर्य राज ने बताया कि विभाग मामले में जांच कर रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here