JEE और NEET की फ्री कोचिंग सिलैक्शन टैस्ट का रिजल्ट घोषित
punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2022 - 05:30 PM (IST)
शिमला (प्रीति): जेईई और नीट की फ्री कोचिंग के लिए ऑनलाइन सिलैक्शन टैस्ट कर रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस दौरान प्रदेश के 700 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के 8086 विद्याॢथयों का टैस्ट लिया गया था। इसमें 1800 विद्यार्थियों का चयन किया गया है, जिसमें जेईई में 1050 और नीट में 750 विद्यार्थी शामिल हैं। यह चयन ऑनलाइन टैस्ट के साथ-साथ विद्यार्थियों के 10वीं कक्षा के नम्बरों के आधार पर किया गया है। इसमें सामान्य वर्ग के लिए 70 प्रतिशत, ओबीसी के लिए 60 प्रतिशत और एससी, एसटी वर्ग के लिए 40 प्रतिशत अंक तय किए गए हैं। चयनित छात्रों में से जेईई में 34 प्रतिशत छात्राएं हैं और नीट में 66 प्रतिशत छात्राओं ने यह टैस्ट पास किया है। उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा आधिकारिक तौर पर यह रिजल्ट घोषित किया गया है। सभी चयनित छात्रों को अवंती फैलो द्वारा व्हाट्सएप ग्रुपों में जोड़ा जाएगा और उसी के अनुसार क्लास शैड्यूल और क्लास लिंक सांझा किए जाएंगे। अवंती फैलो इस कार्यक्रम के लिए शैक्षणिक संचालन का प्रबंधन करेंगे। गौर हो कि 19 नवम्बर को स्कूलों के 11वीं कक्षा के साइंस स्ट्रीम के विद्यार्थियों के लिए एचपी-एसवीएवाई कोचिंग प्रोग्राम के तहत यह सिलैक्शन टैस्ट करवाया गया था। इस दौरान फिजिक्स, कैमेस्ट्री, गणित और बॉयोलोजी विषय का टैस्ट लिया गया।
अगले सप्ताह शुरू होगी कोचिंग, उच्च शिक्षा निदेशक करेंगे कार्यक्रम का शुभारंभ
उच्च शिक्षा निदेशक डाॅ. अमरजीत शर्मा अगले सप्ताह इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद चयनित विद्यार्थियों की कोचिंग शुरू की जाएगी। सभी चयनित विद्यार्थियों को साप्ताहिक टैस्ट सीरीज और टैस्ट डिस्कशन के साथ साप्ताहिक आधार पर 12 घंटे की लाइव क्लास दी जाएगी। यह कार्यक्रम 16 महीने तक चलेगा। परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को तैयार करने व करियर मार्गदर्शन के लिए विद्याॢथयों के लिए नियमित परामर्श और परामर्श सत्र होंगे। इस दौरान बैचों के लिए कई वर्ग स्लॉट बना दिए गए हैं। इसके तहत सुबह 6 से 7 बजे, शाम साढ़े 5 से साढ़े 6, शाम साढ़े 6 से साढ़े 7, रात 8 से 9 बजे, 9 से 10 बजे व रात 10 से 11 बजे तक यह ऑनलाइन क्लास लगेगी। इस दौरान छात्राओं को टाइमिंग सिलेक्शन में ज्यादा तरजीह दी जाएगी। जो विद्यार्थी कोचिंग कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे, वे वीडियो व्याख्यान, क्लास नोट्स, टैस्ट पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

