JEE और NEET की नि:शुल्क कोचिंग के लिए 9वीं और 10वीं कक्षा के 538 विद्यार्थियों का चयन

punjabkesari.in Friday, May 05, 2023 - 07:12 PM (IST)

12 मई से शुरू होगा बैच, शाम के समय लगेंगे ऑनलाइन सैशन 
शिमला (प्रीति):
सरकारी स्कूलों के 9वीं और 10वीं कक्षा के 538 विद्यार्थियों का चयन जेईई और नीट की नि:शुल्क कोचिंग के लिए किया गया है। अवंति फैलो की ओर से इन विद्यार्थियों को कोचिंग करवाई जाएगी। हाल ही में इसके लिए 9वीं और 10वीं के 16565 विद्यार्थियों ने टैस्ट दिया था, जिसमें 538 विद्यार्थी पास हुए हैं। इसमें 9वीं कक्षा के 290 और 10वीं कक्षा के 248 विद्यार्थी शामिल हैं। अब इन विद्यार्थियों की 12 मई से कोचिंग शुरू की जा रही है। इनके बैच बनाए जाएंगे, इन्हें व्हाट्सएप ग्रुप पर जोड़ा जाएगा। शाम के समय ही यह ऑनलाइन सैशन लगेंगे, जो 2 घंटे के होंगे। इससे पहले विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम भी होगा। बताया जा रहा है कि सुबह स्कूल होने के कारण यह सैशन शाम को करवाए जा रहे हैं ताकि विद्याॢथयों को असुविधा न हो। इस दौरान विद्यार्थी की रुचि को देखते हुए उसे जेईई और नीट की कोङ्क्षचग दी जाएगी। 

विद्यार्थी को 12वीं कक्षा पास करने तक दी जाएगी कोचिंग
इन विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा पास करने तक कोचिंग दी जाएगी। फिलहाल इन्हें जेईई और नीट का बेसिक कोर्स करवाने की तैयारी की जा रही है। इसमें मेडिकल सहित गणित और इंजीनियरिंग के विषय शामिल होंगे। इस दौरान जो छात्र 9वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं, उन्हें 4 वर्ष तक यह कोचिंग दी जाएगी। अवंति फैलो के विशेषज्ञ इन्हें कोचिंग देंगे। इस दौरान समय-समय पर विद्यार्थियों के टैस्ट भी लिए जाएंगे। गौर हो कि इस दौरान अवंति फैलो 12वीं कक्षा की परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों को भी जेईई और नीट के क्रैश कोर्स करवा रहा है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News