रावी नदी के बीचोंबीच फंसी जेसीबी, पुलिस व दमकल विभाग ने बचाई चालक-परिचालक की जान

punjabkesari.in Wednesday, May 25, 2022 - 10:30 PM (IST)

चम्बा (काकू): चम्बा शहर के साथ लगते करियां-भड़ियांकोठी संपर्क मार्ग पर एक जेसीबी मशीन रावी नदी को पार करते समय पानी के तेज बहाव में फंस गई। इसके चलते चालक व परिचालक की सांसें अटक गईं। जान को आफत में देख दोनों मदद के लिए चिल्लाने लगे। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जुट गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। करीब एक घंटे तक चले रैस्क्यू ऑप्रेशन के बाद चालक व परिचालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इससे उन्होंने राहत की सांस ली। 

जानकारी के अनुसार रावी नदी पर भड़ियांकोठी संपर्क मार्ग पर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। बुधवार को निर्माण कार्य में जुटी ठेकेदार की जेसीबी के चालक ने एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचने के लिए रावी नदी के बीचोंबीच से गुजरने का फैसला किया। जेसीबी मशीन रावी नदी के बीच पहुंच चुकी थी कि अचानक जलस्तर बढ़ गया। इसके चलते जेसीबी आगे नहीं बढ़ पाई और वहीं फंस गई। इससे चालक व परिचालक की जान पर बन आई लेकिन पुलिस व दमकल विभाग की टीम ने समय रहते चालक व परिचालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। मामले की पुष्टि सदर पुलिस थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने की है। उन्होंने बताया कि रावी नदी का जलस्तर बढ़ने से जेसीबी चालक व परिचालक मशीन सहित बीच में फंस गए थे। दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News