Una: रामपुर-हरोली पुल के पास गाड़ी की टक्कर से बाइक चालक की मौत

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 04:16 PM (IST)

ऊना(विशाल): क्षेत्र के रामपुर-हरोली पुल के पास गाड़ी की टक्कर से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान दर्शन सिंह (40) पुत्र नसीब सिंह निवासी रोडा तहसील हरोली के रूप में हुई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए कर्मपुर निवासी गौतम ठाकुर ने कहा कि रविवार देर शाम वह अपनी गाड़ी में घर जा रहा था तो आरोपी तेज रफ्तार से अपनी गाड़ी में आया और आगे जा रहे मोटरसाइकिल सवार को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। एसपी राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में कर्ण निवासी माहिलपुर जिला होशियारपुर के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News