Kangra: त्रियुंड घूमने आए पंजाब के 2 युवक बर्फबारी में फंसे
punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 08:58 PM (IST)
धर्मशाला (तिलक): पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के त्रियुंड में घूमने आए पंजाब के युवकाें काे उस समय दिक्कताें का सामना करना पड़ा, जब बर्फबारी का दाैर शुरू हाे गया। जैसे ही युवकाें काे बर्फबारी का आभास हुआ ताे कुछ समय रहते वहां से चले गए, लेकिन उनमें से 2 युवक वहां पर रास्ता भटक गए और अपने साथियाें से अलग हाे गए। जब उन्हें बाहर निकलने का काेई रास्ता नहीं दिखा ताे उन्हाेंने इसकी सूचना नजदीकी पुलिस थाना धर्मशाला काे दी।
पुलिस ने स्थानीय ट्रैकराें के साथ युवकाें की तलाश शुरू कर दी और लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दाेनाें युवकाें वरुण पुत्र रेवती नंदल गाेयल (21) और वंश महाजन पुत्र राजेश कुमार (21) निवासी काली माता मंदिर राेड, दीनानगर जिला गुरदासपुर पंजाब काे सुरक्षित रैस्क्यू किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितेश लखनपाल ने बताया कि हमें सुबह पता चला कि पंजाब के 2 युवक त्रियुंड में घूमने आए थे और रास्ता भटक गए हैं और वहां बर्फबारी भी शुरू हाे गई थी, जिस कारण दाेनाें मुश्किल में फंस गए थे। पुलिस दल ने स्थानीय ट्रैकरों के साथ उनकी तलाश शुरू की और लगभग 3 घंटे के बाद उन्हें सुरक्षित वहां से निकाला गया।