पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हुआ ज्वाली का जवान (Video)

punjabkesari.in Sunday, Dec 19, 2021 - 05:18 PM (IST)

नूरपुर (संजीव महाजन) : उपमंडल ज्वाली के अधीन भलाड़ का जवान गोली लगने से शहीद हो गया तथा उसके शहीद होने का समाचार जैसे ही घर वालों को मिला तो पंचायत में खामोशी छा गई। शहीद सिपाही ओंकार सिंह (51) पुत्र कालू राम जिला अमृतसर के तरनतारन में 103 बीएसएफ बटालियन में तैनात था। अमृतसर में घना कोहरा होने से पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की गई जिसमें सिपाही ओंकार सिंह (51) शहीद हो गया। रविवार को शहीद ओंकार सिंह का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शव उनके पैतृक गांव में पहुंचा तो सारा गांव चीखों पुकार से गूंज उठा। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।

बाद में शहीद का उनके साथ आई सेना की टुकड़ी, पुलिस बल द्वारा हवा में फायर दाग कर सलामी दी गई तथा उनके बेटे नीतीश धीमान ने मुखाग्नि दी। ज्वाली के विधायक अर्जुन सिंह ने भी शहीद के घर पहुंचकर सांत्वना दी तथा शहीद को सलामी दी। उन्होंने कहा कि शहीद की शहादत को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि उनका हर सुख-दुख में साथ दिया जाएगा। शहीद ओंकार सिंह अपने पीछे 3 बच्चे और पत्नी छोड़ गया है। इस मौके पर प्रधान मंगल सिंह, एसएचओ जवाली सुरिंदर कुमार सहित काफी लोगों ने शहीद को नम आंखों से विदाई दी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News